कैबिनेट की बैठक में सड़क निर्माण कार्य को मिली स्वीकृति विधायक अंबा प्रसाद की मेहनत लाई रंग
विधायक अंबा प्रसाद की मेहनत लाई रंग

रांची : विधायक अंबा प्रसाद की अथक प्रयासों से मतकमा चौक से पाली, साकी, चूटूपाली एवं कोड़ी बाजार से चिकोर वाया सुदी तक की लगभग 25.19 किलोमीटर पथ के मजबूतीकरण व चौड़ीकरण के कार्य का मार्ग प्रशस्त हो गया। प्रस्तावित प्रोजेक्ट में मतकमा चौक से पाली, साकी, चूटूपाली एनएच 33 तक कुल लंबाई 20.76 किलोमीटर एवं कोड़ी बाजार से चिकोर भाया सुदी पथ की कुल लंबाई 4.43 किलोमीटर सहित कुल 25.19 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, पुलों का निर्माण इत्यादि शामिल है। विधायक अंबा प्रसाद ने अपने प्रयासों से भू-अर्जन एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग हेतु प्रस्तावित सड़क को विगत दिनों पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करवाया था। इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित व महत्वपूर्ण सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण होने से उक्त क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी एवं घरेलू, कृषि और व्यवसायिक कार्यों में तेजी आएगी। उक्त सड़क की स्थिति काफी खराब थी, लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए इस मामले को लेकर लगातार सरकार और अधिकारियों से संपर्क में थी। विधायक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा खुशी है कि प्रयासों का फल देखने को मिल रहा है और झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक में सड़क के पुनर्निर्माण कार्य को स्वीकृति हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी हिस्सों में अच्छी और सुगम रोड का जाल बिछाया जाएगा तथा क्षेत्र के सभी पथ को मुख्य पथ से जोड़कर आवागमन को सुलभ किया जाएगा।