सीएम हेमंत सोरेन से राज्य में विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग गठन की मांग कांग्रेस करेगी : बंधु तिर्की
राज्य में अबतक 22 लाख परिवार विस्थापित हो चुके हैं

रांची : झारखंड में विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग का गठन सहित जनजातीय समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस जल्द ही सीएम हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन सौपेगी। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि मधुबन में तीन दिवसीय चिंतन शिविर में झारखंड की जनजातीय मुद्दे पर चर्चा हुई है। साथ ही अबतक विस्थापन आयोग का गठन नहीं होना भी चिंता का विषय बताया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन पर दबाव बनाकर जल्द से जल्द विस्थापन आयोग गठन की मांग की जाएगी। तिर्की ने कहा कि राज्य में अबतक 22 लाख परिवार विस्थापित हो चुके हैं। उन्हें अबतक पुनर्वास नहीं किया गया है। 21 साल बाद भी विस्थापन की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में आदिवासी को सुगमता से बैंक लोन उपलब्ध कराना, जनजातीय समाज का कल्याण, जनजातीय को सूचीबद्ध करने, जमीन का सर्वे कर उसका अंतिम प्रकाशन करने सहित कई मुद्दे पर चिंतन किया गया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मुसलमानों के लिए कॉलेज निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराना, बजट के प्रावधानों में जनजातीय समाज को विशेष पैकेज उपलब्ध कराने सहित कई मुद्दे पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि जनजातीय परिवार के लिए ढाल की तरह कांग्रेस काम करेगी। एक सवाल के जवाब में बंधु तिर्की ने कहा कि विधायकों में राज्य सरकार के प्रति कोई नाराजगी नहीं है। गठबंधन की सरकार और मजबूत होगी। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा, मदन शर्मा उपाथित थे।