मौत की घाटी चुटूपाली में फिर हुआ हादसा

सवारी बस पलटते ही मची चिख पुकार

रांची : रामगढ़ के चूटुपालू घाटी में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहा। बता दें कि रांची-पटना फोरलेन सड़क मौत की घाटी चूटुपालू घाटी में फिर हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार सिवान से रांची जा रही यात्री बस श्री ट्रैवल्स बस को कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। उसी दौरान कंटेनर की टक्कर से यात्री बस सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद चिख पुकार मच गई। बस के पलटते ही कई यात्री बस में फंसे थे, जबकि चालक ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हुआ और बस में फंसा था। हादसे की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बता दें कि सवारी बस में लगभग 35 लोग सवार थे, जिनमें 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में पास के स्वास्थय केंद्र पहुंचाया गया। हादसे के बारे में यात्रियों ने बताया कि रांची की ओर से तेज गति से कंटेनर आ रही थी और ये अनियंत्रित हो कंटेनर ने बस में धक्का मारा, जिससे बस पलट गई। फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है। वहीं घायलों को सदर अस्पताल के बाद रिम्स रेफर किया गया है। ये घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

Show More

Related Articles