September 22, 2023 10:48 am

OMG 2 अक्षय की फिल्म ने की 10. 26 करोड़ की ओपनिंग

अक्षय कुमार, OMG 2

मुंबई : OMG 2 जी हां हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की नई रिलीज फिल्म OMG पार्ट 2 की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अपना परचम लहराया। जहां अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म शुक्रवार को थिएटर में रिलीज हुई वही पहले से ग़दर 2 और जेलर, जैसी फिल्म ने बड़े-बड़े स्क्रीन के ऊपर अपना कब्जा जमा कर रखा था। अक्षय कुमार ने भी अपने स्टारडम के साथ OMG 2 की सफलता दर्शकों को दिखाने में सफल रहे। मानो ऐसा लग रहा था की बड़े -बड़े फिल्म के सामने शायद OMG 2 उतनी अच्छी परफॉर्मेंस दर्शकों के लिए ना रखें। अक्षय कुमार का अपना क्रेज होने के कारण और पाठकथा संतुलित होने के कारण OMG 2 ने 10 .26 करोड रुपए बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई की

अच्छी कंटेंट के कारण दर्शकों का मिलक खूब प्या


जिस तरह से पहले दिन की कमाई ने इस फिल्म को आने वाले समय मे सुपरहिट की श्रेणी में ला खड़ा किया।उसकी मूल वजह इसकी कहानी है ।आपको याद होगा कि 2012 में आई ओ माय गॉड की नई सोच की पटकथा और अक्षय परेश रावल की भूमिका ने उसे हिट करार दिया था और दर्शकों का खूब प्यार मिला था ।

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी

OMG 2 फिल्म की समीक्षा

बात इस फिल्म की समीक्षा की पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की जुगलबंदी इस फिल्म में हास्य पैदा की है ।अमित राय के संवाद और लेखनी के कारण यह फिल्म दर्शकों को बंध रखने में सफल साबित हुई है।

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल