पटना : राजधानी पटना में गंगा उफान पर है। गंगा नदी विकराल रूप धारण कर घाटों तक पहुँच गई है। वही पटना सिटी के आलमगंज स्थित भद्र घाट की सीढ़ियां डूब गई है।
![](https://manavadhikarsandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_2023_0811_144757.jpg)
जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है । हर तरह की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयार बैठा है ।उनकी माने तो गंगा का जलस्तर जिस तरह से बढ़ रहा है वह थोड़ा चिंता का विषय है।
![](https://manavadhikarsandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_2023_0811_144854.jpg)
गंगा के उफान पर नदी में खेलते बच्चे बोलने वाला कोई नहीं
बच्चे उफनती गंगा में खतरों से खेल रहे है। और अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा नदी में स्नान कर रहे है। वही इन बच्चों को रोकने के लिए न ही कोई प्रशासन है और न ही इनको गंगा नदी में डूबने से बचाने के लिए कोई टीम मौजूद है। ऐसे में उफनती गंगा की लहरों में खेल कर रहे बच्चों के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि गंगा घाटों पर पुलिस की तैनाती की जाए ताकि कोई भी अनहोनी घटना होने से पहले रोक सके। वैसे भी पटना सिटी के भद्र घाट से लेकर कंगन घाट तक गंगा स्नान के दौरान कितनो की डूबकर मौत हो चुकी है ।
![](https://manavadhikarsandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_2023_0811_144921.jpg)
![Manavadhikar Sandesh](https://secure.gravatar.com/avatar/33ca2161eb64f7440fa28f3c0e5e4c42?s=96&r=g&d=https://manavadhikarsandesh.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)