झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया के स्टेट कॉर्डिनेटर गजेंद्र सिंह दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के दो नवनियुक्त राष्ट्रीय संयोजक प्रणव वछराजानी एवं रुचिरा चतुर्वेदी जी से मुलाकात किया और नये जिम्मेदारी के लिए उनको बधाई दिया। साथ ही राज्य में सोशल मीडिया के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। गजेन्द्र सिंह ने कहा कि 2024 के चुनाव में सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी,
श्री सिंह ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के तत्वधान में प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें झारखंड के तमाम जिले के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करेंगे उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से जिला कोड नेटवर्क को पूर्णरूपेण सशक्त बनाया जाएगा ताकि आने वाले चुनावों में वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें.
