September 22, 2023 3:37 am

IPL गुजरात बन जाएगी विजेता ऐसे में गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीत लेगी

अगर बारिश हुई तो…
अगर आज भी बारिश होती है, लेकिन रात 9.35 बजे तक मैच शुरू होने पर ओवरों में कटौती नहीं होगी. इसके बाद मैच शुरू होने पर ओवर कम होंगे. मैच शुरू होने का अंतिम समय 12.06 बजे रहेगा. अगर इस वक्त मैच शुरू होता है तो यह 5-5 ओवर का होगा.

सुपर ओवर से भी फैसला नहीं निकला तो…
नियमों के मुताबिक, रिजर्व डे पर अगर 5-5 ओवर का मैच भी नहीं हो पाता है तो परिस्थितियों के अनुकूल होने पर सुपर ओवर से विजेता का फैसला हो सकता है. अगर सुपर ओवर भी नहीं होता है तो लीग राउंड में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा.

गुजरात बन जाएगी विजेता-ऐसे में गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीत लेगी. क्योंकि गुजरात ने लीग मुकाबलों में 14 में से 10 में जीत हासिल की थी और प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर रही थी.
IPL Final CSK vs GT: बारिश के कारण 28 मई को आईपीएल का फाइनल नहीं हो सका था. अब यदि आज भी बारिश हुई और समय सीमा पर मैच नहीं हो पाया मैच का परिणाम निकालने के लिए सुपरओवर का सहारा लिया जा सकता है.

IPL final, आज भी बारिश ने खेल बिगाड़ा तो सुपरओवर से हो सकता है चैंपियन का फैसला
IPL Final CSK vs GT:बारिश के कारण 28 मई को सीएसके और गुजरात के बीच फाइनल मैच नहीं हो सका. ऐसे में अब यह फाइनल मैच रिजर्व डे यानी आज 29 मई को खेला जाएगा. बता दें कि अंपायर ने कल पूरी कोशिश की थी कि मैच को कराया जा सके, लेकिन कभी बारिश रूकती थी, कभी तेज शुरू हो जाती थी. जिसके कारण आखिर में मैच को अगले दिन के लिए शिफ्ट करना पड़ा. वहीं, सोमवार को यानी आज भी बारिश हुई तो मैच का मजा किरकिरा हो सकता है. बता दें कि यदि बारिश हुई और मैच नहीं हो पाया तो गुजरात की टीम चैंपियन बनेगी. दरअसल, लीग स्टेज में गुजरात की टीम नंबर वन टीम थी. वहीं, चेन्नई की टीम दूसरे नंबर पर थी. ऐसे में नंबर वन पर रहने वाली टीम गुजरात को चैंपिनयन बना दिया जाएगा

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल