पटना: बिहार से बड़ी खबर है। बड़े पैमाने पर सरकार ने डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तबादला की है। इस तरह कुल 55 डीएसपी विभिन्न जिलों में और मुख्यालयों में तैनात किए गए हैं। राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। माना जा रहा है कि बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर लगाम कसने के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। दरअसल हाल के दिनों में अपराधिक घटनाओं में इजाफा होने और इस पर अंकुश न लगने मामले को लेकर विपक्षी दल सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर है। जिसके कारण सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी। ऐसे में सरकार ने बड़े पैमाने पर डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तबादला कर दी है ताकि अपराध की रोकथाम में सहायता मिल सके। इसके साथ ही अनुसंधान में भी तेजी लाई जा सके ताकि अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
