पटना: बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की मुलाकात चर्चा का विषय बना है। जेल से रिहाई के बाद पहली बार आनंद मोहन ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। आनंद मोहन मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों के बीच तकरीबन आधे घंटे तक मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान चर्चा यह है कि दोनों नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव और आनंद मोहन की रिहाई की बाद जो सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है उसको लेकर बातचीत हुई। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है। इस मुलाकात को आनंद मोहन ने औपचारिक मुलाकात बताया लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आनंद मोहन की मुलाकात में बिहार की राजनीति में नई गर्माहट पैदा कर दी है।
