हाजीपुरःपर्व को लेकर महिलाएं सुरक्षा व्यवस्था को दर किनार कर नदी की तेज लहरों में महिलाएं और छोटे बच्चे स्नान कर रहे हैं।जिला प्रशासन पूरी तरह से घाटों की सुरक्षा व्यवस्था में ढील दी हुई है। जिस तरह से बीते दिनों में हाजीपुर शहर चारों तरफ से बाढ़ग्रस्त था अभी शहर के निचले इलाकों में जल जमाव पूरी तरह से बना हुआ है।नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है फिर भी घाटों की सुरक्षा व्यवस्था में जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।जिससे लोग नदी में स्नान आदि न करें।
प्रशासनिक व्यवस्था नजर अंदाज पर्व को लेकर महिलाएं और बच्चे कर रहे है नदी की तेज धार मे स्नान
यह तस्वीर जिला प्रशासन के मुखिया जिला पदाधिकारी के आवास के नजदीक पुल घाट की है जहां पर महिलाएं और बच्चे नदी की तेज धार में स्नान कर रहे हैं। पूरे वैशाली जिले में बाढ़ का माहौल है नदी के नजदीक पर्व के माहौल को लेकर न जाने कितने लोग नदी का प्रयोग स्नान के लिए कर रहे हैं।जिला प्रशासन नदी की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की प्रशासनिक पहल नहीं की है।नदी के चारों ओर किसी प्रकार की बैरिकेटिंग की व्यवस्था नहीं की गई है नाही नदी में स्नान न करने की सूचना सार्वजनिक की गई है।
हाजीपुर से मुन्ना पांडे की रिपोर्ट