हाजीपुर: केंद्रीय चित्रगुप्त पूजा समिति हाजीपुर द्वारा निमंत्रण बांटा गया.सर्वप्रथम भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज को निमंत्रण पत्र श्रद्धा भक्ति पूर्वक समर्पित किया गया इसके बाद आयोजन समिति द्वारा समाज के लोगों को पूजा में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया. कायस्थ समाज द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा और कलम दवात की पूजा श्रद्धा भक्ति पूर्वक भैया दूज के दिन की जाती है.
कास्यथ समाज के साथ हर वर्ग को पूजा में शामिल होने के लिए निमंत्रण
इस पूरे आयोजन का जिम्मा केंद्रीय चित्रगुप्त पूजा समिति ने लिया है हर बार की तरह इस बार भी चित्रगुप्त मंदिर जिसकी स्थापना चित्रगुप्त घाट पर हुई है वहां पर बड़ी श्रद्धापूर्वक केंद्रीय चित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसमें हर वर्ग के लोग भगवान श्री चित्रगुप्त का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण करने के लिए पूजा में सम्मिलित होते हैं.
कलम दवात की होती है आज के दिन पूजा
लेखनी के प्रधान भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा समाज एवं शिक्षित वर्गों द्वारा बड़ी धूमधाम से करते है.आज के दिन सारे लोग लेखनी प्रदान करने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा बड़े धूमधाम और श्रद्धा भक्ति पूर्वक करते हैं आज के दिन लोग लेखनी यानी कलम और दामाद को भगवान श्री चित्रगुप्त के सामने श्रद्धा भक्ति पूर्वक रखकर उनका पूजन करते हैं.
आज के दिन कायस्थ समाज लिखने का प्रयोग नहीं करते
चित्रगुप्त पूजा के दिन कास्ट समाज द्वारा जो पुरानी परंपरा चली आ रही है कि आज के दिन लिखने का काम नहीं किया जाता है उस परंपरा को नियम पूर्वक कायस्थ समाज पालन करते हैं और आज के दिन कलम दवात से लिखने का प्रयोग नहीं करते
आयोजन समिति के सदस्य “पुनील कुमार उर्फ गुड्डू” ने बताया की चित्रगुप्त पूजा के दिन होगा प्रसाद का वितरण और भोज का आयोजन
आयोजन समिति के सदस्य” पुनील कुमार उर्फ गुड्डू” ने बताया कि चित्रगुप्त पूजा के दिन विधिवत पूजा का आयोजन किया जाएगा और श्रद्धापूर्वक कायस्थ समाज द्वारा चित्रगुप्त पूजा के दिन भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का पूजन चित्रगुप्त मंदिर हाजीपुर में किया जाएगा पूजन के बाद प्रसाद का वितरण होगा और उसके बाद भोज का आयोजन किया जाएगा.
चावल, दाल, सब्जी, पापड़ ,तिलोरी का भोज और प्रसाद के रूप में आयोजन किया गया है जिस आयोजन से कायस्थ समाज एक छत के नीचे अपने जाति के साथ भोजन ग्रहण करेंगे और भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे.

