Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

July 27, 2024 7:56 am

भाजपा का निशान है चिराग के बहाने जदयू को बैकफुट पर लाना चिराग फिर साबित हो सकते हैं भाजपा के लिए हनुमान लोकसभा की 40 सीटों को संगठन के लिए कर रहे हैं मजबूत

पटना : इस बार बिहार लोकसभा चुनाव है भाजपा के लिए फिर हनुमान साबित हो सकते हैं चिराग पासवान चिराग के संगठन लोकसभा के 40 सीटों अपने संगठन को मजबूत करने का दवा किया है.

हर वह लोकसभा सीट जहां पर लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास चुनाव लड़ेगी वह तो मजबूत होगी ही लेकिन वह लोकसभा भी जहां पर हमारे गठबंधन के साथी चुनाव लड़ेंगे वहां पर भी लोगों शक्ति पार्टी रामविलास के संगठन का लाभ उन घटक दलों को मिले प्रत्याशी को मिले इस दृष्टि के साथ हम लोग 40 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं

सांसद ,चिराग पासवान

जब जब चुनाव आते हैं तो नियुक्ति पत्र देते हैं- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

चिराग पासवान ने कहा कि नियुक्ति पत्र बांटना बिहार के मुख्यमंत्री का चुनावी एजेंडा है. यह नियुक्ति पत्र पुनः एक झुनझुना है जब-जब चुनाव आते हैं मुख्यमंत्री इस तरह की योजनाएं इस तरह की घोषणाएं करते हैं लेकिन हकीकत यह है कि यह पुनः भ्रष्टाचार का दरवाजा खोलने का एक रास्ता है.


चिराग पासवान ने लगाया आरोप बैक डोर से नियुक्ति पत्र में एंट्री
चिराग पासवान ने कहा कि बैक डोर से आप एंट्री करवाते हैं कई ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जिन लोगों को हस्ताक्षर करने नहीं आता उन लोगों की नियुक्ति की गई है उनकी बहाली की गई है जिन लोगों के पास पैरवी है, मंत्रियों तक पहुंच है या रिश्वत में देने के लिए पैसे हैं, उन लोगों की बहाली बैकडोर से की जा रही है.

शिक्षकों में भारी आक्रोश

चिराग पासवान ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि शिक्षक नियुक्ति में बैकडोर का काफी इस्तेमाल किया गया है इसी कारण से शिक्षकों में भारी आक्रोश है और मुख्यमंत्री के हर विभाग में इसी तरह की नियुक्तियां करते है बैक डोर और भ्रष्टाचार के माध्यम से फंड अरेंज करते है

विज्ञापन
1
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल