Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

फोन पर मांगी गई रिश्वत का‌‌ ऑडियो वायरल एसपी ने किया सस्पेंड महनार में पदस्थापित थी महिला दरोगा

हाजीपुर: वैशाली जिले के महनार अनुमंडल से जहां एक महिला दरोगा का फोन पर रिश्वत मांगने का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस आपत्तिजनक ऑडियो की पड़ताल करने के बाद जिला पुलिस कप्तान ने महिला दरोगा पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए

वैशाली एसपी ने महिला दरोगा पूनम कुमारी को किया‌ सस्पेंड

वैशाली जिले के एसपी रवि रंजन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूनम कुमारी नामक महिला दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है आरोप लगा कि महिला दरोगा का आपत्तिजनक ऑडियो जिसमें उन्होंने रिश्वत की मांग की है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

मामला महनार थाना क्षेत्र के लावापुर पूर्वी टोला का है

जिस घटना में महिला दरोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है वह घटना महनार थाना क्षेत्र के लाभपुर पूर्वी टोला का है जहां 29 अगस्त को गांव के ही राम नंदन राय से सिंटू राय के बीच विवाद हुआ था इसी मामले को लेकर महनार थाना में कांड दर्ज किया गया था

कांड संख्या 254/23 में सस्पेंड महिला दरोगा पूनम कुमारी अनुसंधानकर्ता ने मांगी थी रिश्वत

महनार थाना क्षेत्र में दर्ज इस कांड संख्या में अनुसंधान करता पूनम कुमारी ने मोबाइल पर रिश्वत की मांग की थी और तब जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही थी जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

पीड़ित का आरोप ₹25000 की मांग की गई थी

पीड़ित संटू राय से फोन पर महिला दरोगा ने ₹25000 रिश्वत की मांग की थी जिसको सिंटू राय द्वारा 15000 और 10000 के दो किस्तों में भुगतान की बात कही गई थी इसी को लेकर सिंटू राय का काम नहीं हो रहा था

जरूर पढ़ें !, पुलिस कर्मियों को मिला प्रमोशन बने अधिकारी

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

The specified slider does not exist.

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल