सुपौल: सुपौल पुलिस लाइन में आयोजित सम्मान समारोह मे जिले के 67 A.S.I को सब इंस्पेक्टर में प्रोनत्ती दी गई ।वहीं 13 पीटीसी उत्तीर्ण सिपाही को A.S.I में प्रोन्नति दी गई ।इस मौके पर एसपी शैशव यादव,मुख्यालाय डीएसपी अजय कुमार और सदर डीएसपी इंद्रप्रकाश ने सभी प्रोन्नत हुए पुलिस कर्मीयों को स्टार लगाया
एसपी ने लगाई पदोन्नति पुलिस कर्मियों के कंधों पर स्टार आमलोगों से अच्छे संवाद का दिया सुझाव
एसपी शैशव यादव ने सभी पुलिसकर्मीयों को अपने कर्तव्यों की भी याद दिलाई और कहा कि आशा करते है कि आप सभी अपनी सेवाकाल में बेहतर पुलिसिंग से आम लोगो से अच्छा संवाद रखेंगे.
एसपी ने कहा कि सभी पुलिस कर्मीयों को पुराने वेतन पर ही अभी प्रमोशन दिया गया है .अब पुलिस के विभिन्न कार्यालयों ,विभिन्न थानों और सुरक्षा कार्य में मदद मिलेगी .कई महत्वपुर्ण कार्य अब इन लोगो से लिये जायेंगे इन्हें विभिन्न कोषांगों में इनकी पोस्टींग की जाएगी
जरूर पढ़ें ! फुटकर दुकानों पर चला बुलडोजर