Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

INDIA नाम रखने से किसी की जीत हार नहीं होती – प्रशांत किशोर



मुजफ्फरपुर: प्रशांत किशोर ने कहा कि विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A नाम रखा नहीं है. विपक्ष वालों यानी भाजपा और उसके सहयोगी दल द्वारा I.N.D.I.A नाम रखा गया है. जब आप चुनाव लड़ते हैं तो आपको अपनी ब्रांडिंग और जनता तक बात पहुंचाने के लिए शब्द प्रयोग किए जाते हैं। इसमें इलीगल कुछ नहीं है.एथिक्स और मॉरल को लेकर आपकी अपनी भावना हो सकती है

I.N.D.I.A नाम रखने रखने से किसी की जीत हार नहीं होती- प्रशांत किशोर


मुजफ्फरपुर प्रशांत किशोर ने कहा कि सिर्फ नामकरण से किसी की जीत हार नहीं होती है. देश की जनता इससे ज्यादा समझदार है। अगर I.N.D.I.A के नैरेटिव में I.N.D.I.A के लीडरशिप में I.N.D.I.A एलायंस के कार्यकलाप में जनता का विश्वास होगा वो मत देंगे तभी मत मिलेगा. मैं अपना नाम कुछ भी रख दूं तो हमारा परिचय वो नहीं हो जाएगा. मान लीजिए अपके पिताजी आपका नाम बदल देंगे उससे क्या हो जाएगा. अल्टीमेटली आपका जो क्ररैक्टर है जो आपका कार्य है जो जनता को कर के दिखाते हैं उससे आपकी पहचान होगी सिर्फ नाम बदलने से कुछ नहीं होगा.

जरूर पढ़ें! 25 वर्षीय युक्ति के साथ 6 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म Click 👇

25 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म 6आरोपियों ने मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

The specified slider does not exist.

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल