भू राजस्व एवं भूमि सुधार एवं गन्ना उद्योग मंत्री मंत्री आलोक मेहता ने समस्तीपुर के चकनवाद स्थित प्राथमिक उर्दू विद्यालय के निर्मित भवन का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में वहां के स्थानीय निवासी के साथ कई वरिय पदाधिकारी उपस्थित थे .मीडिया प्रभारी राजदीपक ने जानकारी देते हुए बतलाया कि उक्त विद्यालय भवन 24 लाख 78 हजार की प्राक्कलित राशि से निर्मित किया गया है।
समस्तीपुर दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट
![Manavadhikar Sandesh](https://secure.gravatar.com/avatar/33ca2161eb64f7440fa28f3c0e5e4c42?s=96&r=g&d=https://manavadhikarsandesh.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)