सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर आज कावंरिया से खचाखच भरा पिकअप पलटने से 50 से अधिक कावंरिया जख्मी हो गए।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग 28 पर पिकअप पलटा ढेपुरा गांव की घटना
राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित ढेपुरा गांव के समीप पिकअप के पलटने से 50 कांवरियां जख्मी हो गया।जिसे ग्रामीण और मौजूद पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।जिसकी पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी और लोहागिर गांव के बिपिन कुमार, शिबू कुमार राय, मंजय लाल आदि सहित 50 से अधिक लोग जख्मी हो गए।

12 की हालत गंभीर समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर
दर्जनों जख्मी की बिगड़ते हालत को देख चिकित्सक ने प्राथिमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।
जख्मी पीड़ित विपिन कुमार के अनुसार
जख्मी बिपीन कुमार ने बताया कि हमलोग 50-60 लोग बोलबम कावंरिया अपने गांव लोहागिर से बछवाड़ा गंगा स्नान कर जल लेकर समस्तीपुर थानेश्वर स्थान के लिए जा रहे थे कि अचानक उक्त घटनास्थल पर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ़े में जा पलटी।जिससे सभी लोग गम्भीर जख्मी हो गए।
समस्तीपुर/ दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट
जरूर पढ़ें! भारत में नए ठगी के तरीके
अजनबी लड़कियों से ना करे बातें सेक्सटॉर्शन गैंग मॉर्फिंग मॉड्यूल का हो सकते हैं शिकार
