Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

July 27, 2024 9:21 am

सांसद के कमरे की तलाशी ली गई मामला डुमरी उपचुनाव से जुड़ा हुआ




रांची : सांसद आदित्य साहू ने आरोप लगाते हुए कहा की डुमरी के एक होटल में मेरे कमरे की तलाशी ली गई डुमरी के के कमरे की हेमंत सरकार के इशारे पर छापेमारी हुई है.

खाली हाथ लौटी पुलिस

डुमरी उपचुनाव में अपनी हार सुनिश्चित देखते हुए सत्ताधारी गठबंधन बौखलाहट में है,इसलिए सरकार के इशारे पर सांसद के कमरे की भी तलाशी हो रही। भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव में प्रभारी के नाते वे डुमरी के एक होटल में ठहरे हैं.देर शाम डुमरी थाना प्रभारी और एक मजिस्ट्रेट ने उनके कमरे की तलाशी ली लेकिन पुलिस को कुछ भी बरामद नही हुआ.

डुमरी उपचुनाव में होगी हार – साहू

साहू ने कहा कि राज्य के सत्ताधारी गठबंधन ने डुमरी उपचुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है .इसलिए भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं को डरा धमका कर,केस दर्ज कर परेशान करना चाहती है.
कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है.जनता का फैसला ही सर्वोपरि होता है.
हेमंत सरकार को लोकतंत्र और जनता पर भरोसा नहीं है।.इसलिए एक सांसद को उनके लोकतांत्रिक दायित्व को भी करने से सरकार रोकना चाहती है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के साजिशों का भाजपा कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करने को तैयार है.

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल