समस्तीपुर बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा जिसका आयोजन बीपीएससी द्वारा किया जा रहा है. पहली बार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन बीपीएससी द्वारा किया जा रहा है बिहार में युवाओं के लिए यह परीक्षा उनके भविष्य को तय करेगा इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी जोश देखने को मिल रहा है. दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो रहे हैं.
परीक्षार्थियों द्वारा प्रस्तुत एडमिट कार्ड के स्कैन मे गड़बड़ी को लेकर हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया
केंद्र पर उपस्थित पदाधिकारी की लापरवाही के कारण सैकड़ो छात्रो अपने भविष्य दांव पर लग गया .मामला समस्तीपुर के दलसिंहसराय में सेंत जोसेफ स्कूल के केंद्र पर सैकड़ो परीक्षार्थियों द्वारा एडमिट कार्ड प्रस्तुत किया गया. एडमिट कार्ड सही ढंग से स्कैन ना होने के कारण उन्हें दोबारा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रस्तुत करने को कहा गया. छात्र समय से काफी पहले केंद्र पर पहुंचने के बाद भी जब केंद्र पर इस तरह की बातों को कहा गया तो उन्हें दोबारा अपना एडमिट कार्ड सेंटर हेड के पास प्रस्तुत किया. उसमे मात्र 2 मिनट की लेट हो गई जिस कारण से सैकड़ो की संख्या में छात्रों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया.
समस्तीपुर /दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट